ग्राम भटगांव में पुरानी रंजिश के चलते हुआ विवाद
शोभापुर – शोभापुर चौकी के अन्तर्गत ग्राम भटगांव में पुरानी आपसी रंजिश के चलते विवाद हुआ ।
फरियादी घायल कमल केवट उम्र 50 वर्ष निवासी भटगांव तहसील सोहागपुर जिला होशंगाबाद, वहीं आरोपियों में खुमान सिंह केवट पिता हरसू केवट, गणेश केवट पिता हरसू केवट ग्राम भटगांव तहसील सोहागपुर जिला होशंगाबाद इन आरोपियों पर पुलिस द्वारा धारा 294, 324, 506 34 कायम कर कार्यवाही की गई ।
आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से फरियादी की उंगलियां काटी पीड़ित को उपचार उपचार के बाद होशंगाबाद रेफर किया गया पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जारी रही हैं ।