शासकीय माध्यमिक शाला ajneri मैं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया
शासकीय माध्यमिक शाला अजनेरी मैं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया लोक शिक्षण संचनालय से प्राप्त आदेश के अनुसार स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर छात्रों को उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और उनकी उपलब्धियों से अवगत कराया गया शिक्षक नितिन परसाई ने बताया कि विकास खंड शिक्षा अधिकारी आदरणीय संजीव दुबे के निर्देशन में स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गुंची लाल तिवारी के संदर्भ मैं स्थानीय नागरिक और उनके परिवार सदस्य विश्वनाथ तिवारी तथा उनके छात्र साहब चौधरी के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गई उनका देहावसान लगभग 35 वर्ष पूर्व हो चुका है ग्रामीण जनों द्वारा यह बताया गया कि वह गांधी जी के विचारों से प्रभावित थे और समाज में समरसता और भाईचारे की भावना के लिए लगातार प्रयास करते थे साथ ही साथ छात्रों को निशुल्क शिक्षा देकर कर भावी पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास करते रहे साथ साथ ही समाज मैं उनके अतुलनीय योगदान के साथ-साथ जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को बच्चों को बताया जाए