आदिवासी अंचल ग्राम मटकुली में चहलकदमी करते नजर आया टाइगर – ढाबे के सीसीटीवी फुटेज में हुआ कैद
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – आदिवासी अंचल मटकुली में इन दिनो टाइगर की आमद स्थानीय निवासियों में डर का महौल पैदा कर रही है तो वही पर्यटकों में रोमांच भर रही है। मटकुली के बाहर स्थित साईं ढाबा में टाइगर घुस गया ।ढाबा संचालक ने बताया कि रात क़रीब 3 बजे के आसपास टाइगर सड़क की ओर से ढाबे में घुसता हुआ सीसीटीवी में क़ैद हुआ है, इस दौरान टाइगर ने ढाबे में बंधे ग्रेड डेन नस्ल के कुत्ते का शिकार भी कर लिया है, वही टाइगर काफ़ी देर तक ढाबे में रहा, देवयोग से ढाबे में कोई रुकता नहीं है, इससे कोई भी जनहानि नहीं हुई है, ढाबे के फुटेज सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है ।
वही टेकापार निवासी संदीप राय के अनुसार टाइगर द्वारा एक मृत भैस को भी खाया गया है ।