
युवक का जहरीला पदार्थ बना पीना का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने तुरंत की कार्यवाही
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ सोशल मीडिया पर आए दिनों विभिन्न प्रकार के वीडियो लोगों को आश्चर्यचकित कर देते हैं ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ शहर में हड़कंप मच गया ।
घटना नर्मदापुरम जिले के थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंगलवारा थाना का है रील बनाने के चक्कर में एक युवक ने नकली पदार्थ का सेवन कर वीडियो वायरल कर दिया जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पुलिस को इसकी जानकारी मिली पुलिस सकते में आ गई और युवक की तलाश में जुड़ गई, कहीं कोई अनहोनी तो नहीं हो गई मगर मामला कुछ और ही निकला यह युवा इंस्टाग्राम के माध्यम से रील बनाकर प्रसिद्ध होना चाहता था ।
मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के अनुसार एक 17 वर्षीय नाबालिक युवक शोभापुर निवासी है जो की फिलहाल हथवास में निवास कर रहा है पुलिस ने युवक को तलाश कर घटना की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि यह नकली जहर था और वीडियो बनाने के चक्कर में ऐसा किया गया था वहीं युवक ने पुलिस से माफी मांगी और समझाइए देकर पुलिस ने युवक को छोड़ दिया ।