वैक्सीनेशन को लेकर महिलाओं और बुजुर्गों को ग्रामीणों ने दी प्राथमिकता
शोभापुर – शोभापुर के अंतर्गत ग्राम भटगांव में आज वैक्सीनेशन का दूसरी बार केंद्र बनाया गया ।
सुबह से वैक्सीनेट करवाने के लिए महिला बुजुर्ग युवा बच्चियों की भीड़ ग्राम पंचायत भवन में लग गयी, वैक्सीनेट करवाने के लिए इयूटी पर लगे कर्मचारियों के आह्वान पर महिलाओं एवं बुजुर्गों को ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्राथमिकता दी ।
भीड़ को नियंत्रित करने में प्रदीप ठाकुर, बीलेश ठाकुर और पटवारी पवन ताम्रकार का विशेष योगदान रहा, हड़ताल के कारण पंचायत कर्मचारियों के ना होने से उपरोक्त लोगो पर अतिरिक्त दबाव था जिसे बडी सूझ बूझ से सभी ग्रामीणों के सहयोग से सुलझाया गया । अँटगांव में आज 300 लोगो को वैक्सीन के डोज लगने निर्धारित थे । जो दोपहर 3 बजे तक पूर्ण कर लिए गए थे । हालांकि 300 डोज में अधिकांश डोज महिलाओं को लगाया गया है, काफी लोग आज निराश भी लौटे है जो अन्य दिनों में केंद्र में वैक्सीनेशन को लेकर उम्मीद लेकर वापस चले गए है ।