नर्मदापुरम शहर की मां रेवा सेवा समिति द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान
जिला नर्मदापुरम
मां रेवा सेवा समिति नगर नर्मदापुरम ने अग्रेंजी नव वर्ष के प्रथम दिवस मां नर्मदा जी की सुबह 06 से 08=00तक सेवा कार्य से प्रारम्भ की.नर्मदा किनारे पूर्व वर्षो में लगाये गये पौधौ के कुण्डों में शीतल जल सिंचित किया गया. इस अवसर पर धर्मेन्द्र राजौरिया प्रिन्स सराठे निखिल कुमार राय विशाल चौहान पवन चौहान रामकिशोर देवेन्द्र कीर लीलाधर कीर आकाश यादव श्याम बाबरे अवनीश हरभजन रघुवंशी नन्द किशोर रघुवंशी यशवन्त सिंह समिति सचिव हरि सिंह चौहान समिति अध्यक्ष कृष्ण देव नारायण त्रिपाठी उपस्थित हुए. त्रिपाठी ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालकर हर वर्ष की तरह दिनांक 12जनवरी 2024को विवेकानंद घाट पर सुबह 06. 30 स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाये जाने से अवगत कराया.