गांव – गांव में बेची जा रही है अवैध शराब, देशी शराब दुकानों पर भी मिल रही अंग्रेजी शराब – मिलीभगत से चल रहा है अबेध कारोबार

सोहागपुर – सोहागपुर तहसील के ग्राम शोभापुर में अंग्रेजी शराब का कारोबार बड़ी तरक्की पर है, इस तरक्की के पीछे आबकारी विभाग की खामोशी और ठेकेदार और मैनेजरों की मनमर्जी चल रही है । शोभापुर में अंग्रेजी शराब के ठेके में मनमाफिक दाम पर शराब बेची जा रही है ।
ठेके पर टंगी लिस्ट के अनुसार भी इनके दामो में अंतर होता है तो वहीं पिपरिया के ठेके से भी शराब और बियरों क दाम में भारी अंतर होता है, पिपरिया में जो बीयर 150 में मिलती है वही बीयर शोभापुर में 200 में मिलती है तो वहीं जिसका रेट सूची के अनुसार 300 है तो वहीं वह शराब 350 में मिल रही है कोई ऐसा ब्रांड नही है जिसे अधिक दाम पर ना बेचा जा रहा हो ।
शराब की बोतलों और ठेके में चस्पा सूची में भी बहुत बड़ा अंतर है तो वहीं शोभापुर के ठेके में देर रात तक शराब बिना रोक टोक के बेची जा रही है, ठेके में रात में दो दो बजे भी शराब लेते हुए लोगो को देखा जा रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार ठेके में बैठकर पीने की व्यवस्था भी है जिसके रजिस्ट्रेशन या अधिकृत होने की खबर पुख्ता नही है । मैनेजर सरवन पयासी द्वारा कभी कहा जा रहा है कि अहाता चलाया ही नही जा रहा है तो वहीं कभी उनका कहना है कि अहाता चलाने का हमारे पास विभाग द्वारा परमिट है पर कभी भी उनके द्वारा परमिट दिखाया नही है जो शंशय उतपन्न कर रहा
है ।
शराब के कारोबारियों द्वारा गांव गांव में कुछ चिन्हित लोगो को बैठाकर शराब बिकवाने का धंधा भी बिना परेशानी के फल फूल रहा है, कोई ऐसा गांव इस क्षेत्र में नही बचा है शायद जहां अंग्रेजी शराब अवैध रूप से बेची नहीं जा रही है ।
कब तक पुलिस इसी कार्य मे व्यस्त रहेगी क्या पुलिस विभाग को और कोई कार्य नही है क्या, पुलिस द्वारा बिगत एक माह में कई बार प्रकरण बनाकर में पेश भी किया गया परन्तु कोई अंतर नही आया, उपरोक्त मामलों में कहीं ना कहीं आबकारी विभाग की लापरवाही या मिली भगत के कारण यह सब सम्भव हो पा रहा है ।
उपरोक्त सभी सवालों के जवाब में जिला आबकारी अधिकारी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी का कहना है कि उपरोक्त विषयों में जो उचित कार्यवाही होगी वो की जाएगी, वहीं आहाता के परमिट के सम्बंध में उन्होंने बताया कि देशी शराब के लिए परमिट दिया गया है जबकि वहां देशी वालों की संख्या कम ही रहती है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129