जलाभिषेक अभियान का हुआ शुभारंभ
आमला _ ग्राम पंचायत बोरी खुर्द विकासखंड आमला जिला बैतूल में जलाभिषेक अभियान के अंतर्गत नदी को पुनर्जीवित करने हेतु गहरीकरण कार्य किया जा रहा है एवं लीजपिट कार्य को तय समय पर कंप्लीट किया जा रहा है ।
इस अवसर पर ग्राम के सरपंच हरि यादव, जनपद सदस्य मारुती सतनकर, राजेश पंडोले, सचिव शरद बेडरे, रोजगार सहायक कमलेश यादव, पर्यावरण समिति के लखन यादव, उमेश यादव, मुकेश पंडाग्रे, बलवंत इवने, सूरज यादव, ग्राम सचिव ठानी राजेन्द्र गंगारे, सुखदेव यादव, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बोरीखुर्द, ठानी, लादी के सदस्य, सचिव मनोज गढ़ेकर, ग्राम प्रधान रजनी नरवरे, प्रवीण झाड़े , नवांकुर संस्था अभिनव समाज कल्याण संगठन घनीराम गढ़ेकर परामर्शदाता (cmcldp) रोजगार सहायक प्रमोद सोनारे ,सुधाकर उमरे, रामकिशोर सिमैया, विजय मगरदे आदि उपस्थित रहे ।
जलाभिषेक अभियान कार्यक्रम अन्नधारिया आयोजित में आयोजित हुआ ।