मटकुली में ढाबे के पास बाइक को कार ने मारी टक्कर – घायल जिला अस्पताल हुआ रिफर
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – पचमढ़ी रोड पर स्तिथ ग्राम मटकुली में एक शिफ्ट कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया जिससे बाइक सवार को गंभीर चौटें आई है ।
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक देवेंद्र मांझी ने बताया कि मटकुली के पास बाइक दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही तुरंत 100 डायल की मदद से घायल को शासकीय अस्पताल उपचार हेतु लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार देकर गंभीर अवस्था मे घायल को होशंगाबाद रिफर किया गया है घटना में बाइक सवार गोधान सिंह पिता दीनदयाल पटेल पिपरिया से देलाखारी जा रहे थे तभी पीछे से शिफ्ट कार ने टक्कर मार कर घायल कर दिया होशंगाबाद से अभी डायरी प्राप्त नही हो पाई है चालक अभी फरार है, कार को पुलिस कस्टडी में लेकर मामले को संज्ञान में ले लिया गया है ।