आज जिले में 16 केन्द्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
होशंगाबाद _ आज जिले के 16 केंद्रों पर प्रथम डोज़ से छूटे हुए नागरिक तथा कोविशिल्ड सेकेंड डोज़ के ऐसे ड्यू नागरिक जिन्होंने 84 दिन तथा कोवेक्सीन का 28 दिन पहले तक वेक्सीन का प्रथम डोज लगवा लिया है उन्हे सेकंड डोज़ लगाया जाएगा ।
कोविशिल्ड के डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत एनसीडी जिला अस्पताल परिसर, नगर पंचायत भवन बाबई, इटारसी नगर के अंतर्गत फ्रेंड्स क्वेकर गर्ल्स स्कूल गाँधी ग्राउंड इटारसी, एसजेएल स्कूल सोहागपुर, शासकीय उत्कृष्ट टैगोर स्कूल बनखेड़ी, आरएनए स्कूल पिपरिया, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा, शासकीय प्राथमिक माध्यमिक स्कूल सुखतवा में लगाएं जायेंगे ।
कोवेक्सीन के डोज़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर, शासकीय अस्पताल पिपरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा, एनसीडी जिला अस्पताल परिसर होशंगाबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनीमालवा, फ्रेंड्स क्वेकर गर्ल्स स्कूल गाँधी ग्राउंड इटारसी में सभी छूटे हुए नागरिकों का कोविड टीकाकरण होगा ।
ऐसे नागरिक जो किसी कारणवश कोविड वेक्सीन नही लगवा पाये हैं उनसे अपील की जाती है कि वे बिना किसी भय के कोविड वेक्सीन लगवाकर अपना सुरक्षा कवच पूर्ण कराएं ।