पचमढ़ी स्टेट हाईवे क्र.19 मुख्य मार्ग हो रहा है खस्ताहाल – दुर्घटनाओं की बन रही है संभावना

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

पचमढ़ी – पिपरिया से पचमढ़ी का मुख्य मार्ग ग्राम पगारा के नजदीक सिद्ध बाबा मंदिर के पास की पुलिया टूट गई है और डामर रोड टूट टूट कर पुलिया के साथ जमीन में धंसता जा रहा है, इसी सड़क से लगातार बड़े बड़े वाहन ट्रक, बस, टेक्सी के साथ निजी वाहनों का भारी मात्रा में आवागमन निरन्तर चालू है, पचमढ़ी हिल स्टेशन घूमने के लिए प्रदेश के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों से सैलानी बड़ी तादाद में अपने वाहनों से आ रहे हैं ।
अभी पिछले कुछ समय में मध्यप्रदेश की पूर्व राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी परिवार के साथ एवं कई मंत्री एवं वीआईपी लोगों का काफिला भी यहाँ से पचमढ़ी के लिए गुजरा था और वापसी भी इसी मार्ग से हुई, परन्तु किसी की भी नजर इस पर नहीं पड़ी इससे बड़ी दुर्घटना घटना से इनकार नहीं किया जा सकता ।

होशंगाबाद के संभागायुक्त एवं कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी सप्ताह में एक बार इसी मार्ग से गुजरते हैं, परंतु अफसोस है कि इन अधिकारियों को इस खस्ता सड़क की जानकारी ही नहीं है ।

पीडब्ल्यूडी विभाग भी आंख बंद कर चैन से सो रहा है किस जगह पुलिया टूट रहीं हैं किस जगह सड़क टूट रहीं हैं उनको इससे मतलब नहीं है इसलिये तो आज स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि यदि तेज बारिश हो गई तो य़ह सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो सकती है और भारी जान माल का नुकसान होने की संभावना है ।
पचमढ़ी में बारिश भी बहुत होती है परंतु अभी मौसम खुला है तो पुलिया एवं सड़क बन सकती लेकिन यदि बारिश शुरू हुई तो य़ह सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो सकती है और दूसरा कोई मार्ग नहीं जहां से आवागमन चालू रहे य़ह मार्ग कई दिनों तक बंद हो सकता है, पूर्व में यहां की जनता मटकुली में देनवा नदी पर नए पुल नहीं बनने से परेशान थी और बारिश में लोग पाँच पाँच दिन नदी के उफान पर होने के कारण फंस जाते थे टूरिस्टों को अपने जेवरात बेचकर होटलो के बिल चुकाना पड़ता था जैसे तैसे इससे निजात मिली तो अब पुलिया और सड़क की विकराल समस्या मुह बाये खड़ी है, यदि बारिश में य़ह मार्ग अवरुद्ध हुआ तो लोकल जनता के साथ ही सैलानियों के फंस जाने की संभावना होगी, शासन प्रशासन समय रहते इस मार्ग को दुरुस्त कराए जिससे कि भविष्य में हानि नहीं हो और मार्ग सुचारू चालू रह सके ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129