कोरोना के संबंध में आरी मंडल के कार्यकर्ताओं से जूम एप के माध्यम से चर्चा की सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने
सोहागपुर- आज विधानसभा क्षेत्र सोहागपुर के मंडल आरी के कार्यकर्ताओं से विधायक विजयपाल सिंह ने जूम एप के माध्यम से जुड़े ।
जिसमें विधायक सिंह ने ग्रामीण एवं नगर में कोरोना संक्रमण की समीक्षा की गई एवं गरीबो को शासन की योजना अनुसार मुफ्त राशन वितरण करवाने हेतु निर्देश दिये गये और सभी कार्यकर्ताओ से जानकारी ली गई कि किसी को कोई परेशानी जैसे सर्दी, खांसी, बुखार हो तो तुंरत अपने कोविड सेंटर में संपर्क करे, सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में रहकर आम जनता का ध्यान रखे और जनता कफ्यू का पालन करें, किसी भी स्थिति में घर से बाहर न निकलें और व्यापारी भी अपनी दुकानो को बंद रखे, सभी लोग आयुष काढा का प्रयोग अवश्य करें ।