आदिवासी दलित परिवारों को पुलिस सुरक्षा देने को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
बनखेड़ी – गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश उईके ने बताया कि एफआईआर क्रमांक- 0265 जो कि दिनांक 5 जुलाई 2021 समय 8:30 का की गई थी जिसमे अपराधी नन्हेलाल किरार पिता विजय सिंह किरार उम्र 45 वर्ष नया गांव निवासी से फरियादी को जान का खतरा है, जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक दोनों आदिवासी दलित परिवारों को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जावे, आरोपी नन्हे लाल किरार पिता विजय सिंह किरार आपराधिक प्रवृत्ति का है दोनों आदिवासी दलित परिवार डर एवं दहशत में हैं । कृपया शीघ्र ही दोनों आदिवासी दलित परिवारों को पुलिस सुरक्षा बल प्रदान ।
इसी को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश उईके के साथ साथियों ने बनखेड़ी तहसील कार्यालय पहुंच तहसीलदार राजीव कहार को ज्ञापन सौंपा ।