विद्युत विभाग से 40 वर्ष की सेवा पूर्ण कर रिटायर क्लर्क गणेश मालवीय
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – विद्युत विभाग पिपरिया डिवीजन के उत्तर ग्रामीण बिजली ऑफिस में क्लर्क की पोस्ट पर पदस्थ गणेश मालवीय 40 वर्ष की सेवा पूर्ण कर 30 जून को अपने दायित्व से सेवानिवृत्त हुए ।
पिपरिया बिजली कार्यालय की उप कार्यपालन यंत्री श्रीमती पूनम तुमराम कुमरे, उत्तर ग्रामीण ऑफिस के कनिष्ठ यंत्री लालेराम खेरवाल, दक्षिण ग्रामीण ऑफिस के कनिष्ठ यंत्री सुधीर पटेल, हेड क्लर्क एसबीएस पटेल, योगेंद्र पुरोहित, खेमचंद कहार, शिवरप्रसाद, प्रकाश मिश्रा, तुलसी राम कहार, महेश मालवीय आदि सभी साथियों ने गणेश मालवीय का फूल माला से स्वागत किया ।
हथवास बिजली ऑफिस के पार्क में सेवानिवृत्त होने पर गणेश मालवीय एवं श्रीमती पूनम तुमराम कुमरे एवं अन्य स्टाफ ने आम के वृक्ष का वृक्षारोपण भी किया ।
साथ में काम करने वाले सभी स्टाफ ने मालवीय के साथ काम करने के अनुभव साझा किए एवं इनके के काम की सराहना की गई ।
कार्यक्रम मंच संचालन लोकेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा किया गया ।
विदाई समारोह में मालवीय के परिवार से आए हुए भाई कमल किशोर मालवीय , डॉक्टर एल एन मालवीय एवं दोनों पुत्र के के मालवी, अनिल मालवीय शामिल हुए, साथ में काम करने वाले विद्युत कर्मचारी सौरभ सोनी, अमित गुप्ता, दीपक दुबे, अनिल वर्मा, धर्मेंद्र कुशवाहा, दीपक रघुवंशी, राजेंद्र सखवार, बेनी प्रसाद रघुवंशी, सुदामा प्रसाद वर्मा, जय किशन, संदीप पटवा आदि विद्युत अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।