शोभापुर भटगाव रोड पर हो रहा नाली निर्माण कार्य राहगीरों के लिए बना परेशानी का सबब
शोभापुर – शोभापुर से भटगांव रोड कई गांवों को जोड़ने का कार्य करती है इस मार्ग पर यातायात भी अन्य मार्गों की अपेक्षा अधिक रहता है इस मार्ग पर सड़क के एक तरफ तो पानी के निकासी की व्यवस्था है दूसरी ओर पानी की निकासी के लिए नाली की व्यवस्था कंसाना ग्रुप द्वारा की जा रही है ।
गौरतलब है कि बनायी जा रही नाली पिपरिया सोहागपुर मार्ग के जॉइंट पर खत्म हो जाएगी उनके ठेके के अनुसार जिससे जल भराव होगा जल भराव के कारण कीटाणुओं के पनपने से बीमारियों का खतरा होगा
नाली के निर्माण कार्य मे फिलहाल तो तेजी दिख रही है लेकिन आवागमन बाधित हो रहा है ।
इस मार्ग पर कार्य प्रारम्भ होने से वैकल्पिक रास्तो का संकेत कहीं भी नही लगाया गया है जो कि राहगीरों को परेशानी में डालता है ।
इस सम्बंध में जब कंसाना ग्रुप के मैनेजर से बात करनी चाही लेकिन वो व्यस्तता के चलते बात नही कर पाए ।