बारिश ने खोली टावर कालोनी क्षेत्र में निर्माण की पोल – अतिक्रमण बना रहवासियों की मुसीबत
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – बारिश के पहली बौछार के साथ पिपरिया क्षेत्र में कई जगह पानी का भराव देखने मिल रहा है जिससे रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
ऐसा ही एक मामला टावर कालोनी गली नंबर 7 लोहिया वार्ड का सामने आया है, जिसमे नगर पालिका की अनदेखी के चलते रहवासियों ने नाली निकासी की जगह पर अतिक्रमण कर रखा है जिससे बारिश का पानी सड़को व घरों में जा पहुँचा है ।
अगर प्रशासन की इसी तरह अनदेखी रही तो नगरीय व्यवस्था चरमराने में देर नही लगेगी ।