वूमेन चाइल्ड ओल्डर वेलफ़ेयर सोसाइटी ( एनजीओ) ने पिपरिया के सुभाष शाला में कुकिंग शिविर का किया आयोजन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – महिला शसक्तीकरण के लिए समर्पित एनजीओ वूमेन चाइल्ड ओल्डर वेलफ़ेयर सोसाइटी के द्वारा माता मठ के सामने स्तिथ सुभाष शाला में पहुँच महिला सशक्तिकरण के तहत कुकिंग शिविर का आयोजन किया गया । महिलाओं को केक बिस्किट,चोको बाम बनाना सिखाया गया जिसमे 40 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
एनजीओ की अध्यक्ष शीतल मौर्य के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, मनोज पाल, महामंत्री भारत सिंह नागवंशी की उपस्तिथि रही ।
साथ ही जिला अध्यक्ष सुजाता राजपूत, जिला उपाध्यक्ष कौशल्या ठाकुर, जिला सचिव लक्ष्मी सुखद, उपाध्यक्ष शकुंतला मौर्य, नगर अध्यक्ष नेहा पालीवाल, नगर सचिव नीलम पचौरी, नगर सहायक सचिव ममता बैरागी सहित सदस्यों की उपस्तिथि रही ।