इटारसी में शासकीय मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को लेकर – पूर्व पार्षद चौधरी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
- इटारसी – पूर्व पार्षद संजय चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में बताया गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश शासन भोपाल आपकी प्रिय नगरी तहसील इटारसी जिला होशंगाबाद मध्य प्रदेश में शासकीय मेडिकल कॉलेज खोलने की समस्त इटारसी आम जनता एवं जनप्रतिनिधि आदि वर्षों से मांग करते आ रहे हैं कि हमारे शहर इटारसी में भारत का सबसे बड़ा जंक्शन जो की चारों दिशाओं को जोड़ता है ।
सी.पी सेंटर फ्रूप, ऑडनेंस फैक्ट्री, कई एकड में फैला रेलवे यार्ड, रेलवे डीजल सेट, रेलवे ऐ सी सेट, तवा डैम, रेशम केंद्र, पशु पालन केंद्र, ऑडिटोरियम, खेल स्टेडियम, एक विशाल कई एकड़ में बना शासकीय हॉस्पिटल, बड़े-बड़े उद्योग, आदि कई प्रकार के महत्वपूर्ण सुविधाजनक सुविधाए है ।
मुख्यमंत्री चौहान से मांग करते हुए बताया गया कि इटारसी शहर से सैकड़ों गांव जुड़े हुए हैं इटारसी शहर की जनसंख्या लगभग एक लाख की आबादी वाला शहर है मुख्यमंत्री से हम मांग करते हैं कि इटारसी शहर में शासकीय मेडिकल कॉलेज खोला जाये, जिससे कि हम इटारसी शहरवासियों के साथ जिले कि जनता एवं युवाओं को इटारसी में मेडिकल कॉलेज का लाभ मिल सके और एक अच्छी व्यवस्था के साथ हम देश के लिए कुछ कर सकें, और अभी वर्तमान में शहर के 10 एवं जिले के अन्य होनहार बालक/बालिका ने मेडिकल की डिग्रियां प्राप्त कर इटारसी एवं जिले का शहर का नाम रोशन किया है जिससे कि हमें आशा व विश्वास है कि ऐसा होने से शहर का कद बड़ा ही है उससे ज्यादा मध्यप्रदेश का भी कद बढ़ा
है ।
मुख्यमंत्री से हम पुनः मांग करते हैं कि इटारसी शहर के होनहार प्रतिभाशाली बच्चों के भविष्य को देखते हुऐ इटारसी शहर में शासकीय मेडिकल कॉलेज खोलने का मांग करते है ।
अभिभावक कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष दशरथ चौधरी ने की थी शहर के पूर्व पार्षद, जनप्रतिनिधि, एल्डरमैन से मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की मांग ।