अस्पताल परिसर में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई आयोजित – अस्पताल को सुव्यवस्थित बनाने लिए गए निर्णय
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – शासकीय अस्पताल परिसर में आज विधायक ठाकुरदास नागवंशी व अनुविभागीय अधिकारी नितिन टाले के मुख्य आतिथ्य में अहम बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसमें परिसर को और भी सुव्यवस्थित बनाने अहम फैसले लिए गए जिसमे पुरानी बिल्डिंग की सामग्री की नीलामी, रोगी कल्याण समिति की आय व्यय को लेकर चर्चा, परिसर में तम्बाकू खाने पर 200 रुपये का जुर्माना, रोगी कल्याण के कर्मचारी के वेतन बढ़ाने, एक्सरे की ओपीडी सुलभ बनाने, अस्पताल परिसर में रात्रि में पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाने, बैठक व्यवस्था को लेकर चर्चा, परिसर में वाहन स्टेंट बनाने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा कर उचित निर्णय लिए गए ।
इस बैठक में क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी, अनुविभागीय अधिकारी नितिन टाले, वरिष्ठ भाजपा नेता नवनीत नागपाल, बीएमओ अरविंद अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी अधिकारी शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ श्याम सोडानी, ममता नागले, हेमा राठौर सहित अस्पताल स्टाफ, रोगी कल्याण समिति के कर्मचारी उपस्तिथ रहे ।