
ट्रेन से गिरकर घायल हुआ युवक गंभीर हालत में एंबुलेंस 108 ने पहुंचाया अस्पताल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया बनखेड़ी रेलवे ट्रैक गांधी वार्ड काली मंदिर के पास एक युवक चलती ट्रेन से अचानक गिरकर घायल हो गया जिसे गंभीर अवस्था में एंबुलेंस 108 की मदद से पिपरिया शासकीय अस्पताल इलाज हेतु पहुंचाया गया है ।
108 एंबुलेंस के चालक नर्मदाप्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह इवेंट मिलने पर तुरंत मौका स्थल पहुंचे स्थानीय पुलिस की मदद से घायल को पिपरिया अस्पताल पहुंचाया है जिसके सिर हाथ एवं कमर में चोट आई है ।
शासकीय अस्पताल में पदस्थ डाॅक्टर के अनुसार अभी मरीज के परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया है घायल के पास से आधार कार्ड, एटीएम, परिचय पत्र और एक मोबाइल मिला है घायल का नाम नित्य निरंजन मिश्रा जिला रीवा का निवासी बताया जा रहा है ।