जीवन दायिनी नदी नर्मदा में माफियाओ द्वारा जेसीबी तथा पोकलेन मशीनो से हो रहा अवैध रेत उत्खनन को लेकर राष्ट्रीय रेवा सेवा भक्त मंडल ने सौपा ज्ञापन

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

 

पिपरिया – राष्ट्रीय रेवा सेवा भक्त मंडल पिपरिया ने नर्मदा नदी में हो रहे अवैध रेत उत्खनन से व्यथित रायसेन जिला कलेक्टर हो ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया ।
ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय रेवा सेवा भक्त मंडल के बलराम पटेल ने बताया गया है कि म० प्र० की जीवन दायिनी नदी माँ नर्मदा के गोरा, मोतलसिर, सतरावन घाट पिपरिया, सौजनी, सर्रा अलीगंज, सिवनी, केतोघान, राख, बौरास, अंडिया, कैलकच्छ, पतई, आदि लगभग सभी घाटो पर दिन रात रेत माफियाओ द्वारा बेखौफ रेत का उत्खनन किया जाता है, जिससे नर्मदा नदी का अस्तित्व भारी संकट में है, नर्मदा नदी मे होने वाले गहरे गड्डो से स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की मौते भी हो रहीं हैं।
अतः हमारा आपसे निवेदन है कि नर्मदा नदी एवं जन मानस के बचाव हेतु रेत का खनन पूर्ण रूप से तत्काल बंद कराया जाए, तथा रेत माफियाओं पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए उनकी पोकलेन मशीन, जेसीबी, डंफर तथा ट्रेक्टर आदि सभी मशीनों को राजसात किया जाए ।
साथ ही हम आपसे ये भी निवेदन करते है कि नर्मदा नदी किसी ग्लेशियर पर्वत से नहीं निकली बल्कि उसका उद्गम स्थल अमरकंटक से एक सूक्ष्म रूप से हुआ है, इसके विस्तार का कारण इसकी सहायक नदियाँ रही है जो कि वर्ष के 12 महिनो ही जल लाकर नर्मदा को देती थी, परन्तु अब उन सहायक नदियों में रेत न होने के कारण वे सूख गई है ।
अतः नर्मदा ही जल पूर्ति हेतु अकेली बची है, इसलिये इससे होने वाले रेत खनन को बंद कराना अनिवार्य है, नही तो इसका भयंकर परिणाम हम सभी को भुगतना पड़ सकता है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129