
मुलताई उप जेल का बंदी सहित 39 मिले पॉजिटिव जिले में 39 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए जिले में अब तक 1683 लोग कोरोना से संक्रमित
जिला बैतूल कोरोना मुलताई उप जेल का बंदी सहित 39 मिले पॉजिटिव जिले में 39 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए जिले में अब तक 1683 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं 24 साल के बंदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जेलर मितेंद्र सोनकर ने बताया बंदी को उप जेल मैं ही आइसोलेट करके उपचार किया जा रहा है वहीं जिले में अब तक 1225 लोक स्वस्थ हो चुके हैं रिकवरी दर 74 प्रतिशत है सीएमएचओ डॉ प्रदीप धाकड़ ने बताया कि बारस्कर कॉलोनी बैतूल 47 साल के पुरुष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला स्टॉप 42 वर्षीय पुरुष चिचोली 20 वर्षीय युवक भैंसदेही निवासी 35 पुरुष ताप्ती वार्ड मुलताई 56 वर्षीय पुरुष देहगुढ आठनेर में 64 वर्षीय पुरुष 45 वर्षीय पुरुष घोड़ाडोंगरी 63 वर्षीय पूर्व शोभापुर 65 वर्षीय पुरुष मुलताई 43 साल पुरुष मोती वार्ड टिकारी 48 वर्षीय पुरुष गंज बैतूल 62 वर्षीय पुरुष मोती वार्ड बेतूल 40 वर्षीय पुरुष गंज में 25 साल की युवती गर्ग कॉलोनी 59 वर्षीय पुरुष मोती वार्ड बैतूल निवासी गंज बेतूल उम्र 40 वर्ष की महिला विकास नगर बैतूल 55 वर्षीय पुरुष सारणी घोड़ाडोंगरी 41 वर्षीय महिला 70 वर्षीय पुरुष 600 वर्ष की महिला और 36 साल की महिला पाथाखेड़ा में 59 वर्षीय पुरुष शाहपुर में 35 वर्षीय पुरुष बडोरा में 29 वर्षीय पुरुष कामत मुलताई 34 वर्ष पुरुष मांडवी आठनेर 50 वर्षीय पुरुष दीनदयाल वार्ड 50 वर्षीय पुरुष पटवारी कॉलोनी बैतूल 80 वर्षीय पुरुष शिवाजी वार्ड लोहा पुल में 39 वर्षीय महिला द्वारका नगर में 40 वर्ष की महिला पीडब्ल्यूडी कॉलोनी सदर 33 वर्षीय पुरुष घोड़ाडोंगरी 35 वर्षीय महिला सहित39 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।