माहवारी स्वच्छता दिवस पर पासा ने महिलाओं और युवतियों को बाँटे सेनेटरी पैड – वैक्सिंन लगाने के लिए भी किया प्रेरित
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – शुक्रवार को माहवारी जागरूकता दिवस के मौके पर पिपरिया जनपद की ग्राम सिलारी टोला की झुग्गियों में पिपरिया ऑल स्टूडेंट एसोसिएशन (पासा) द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर में महिलाओं और बालिकाओं को सैनिटरी पैड का निःशुल्क वितरण किया गया ।
जागरूकता शिविर में महिलाओं को माहवारी के दिनों में कपड़े के इस्तेमाल से होने वाली बीमारी के बारे में बताया, महिलाओं और बच्चियों ने बेझिझक अपनी बात जागरूकता टीम के साथ साझा की ।
इस शिविर में पासा की गर्ल्स वालंटियर्स कुमुद मांधन्य, कृति गढ़वाल, शक्ति नामदेव, वंशिका मौर्य, नेहा कुशवाहा ने बेझिझक महिलाओं और युवतियों से माहवारी के संबंध में संवाद किया ।
पासा संस्थापक हर्षित शर्मा ने बताया कि आज भी लोग माहवारी, मासिकधर्म को टैबू के रूप में देखते है, लोग सेनिटरी पैड काली पन्नी में लपेट कर लेते है जैसे कोई अवैध वस्तु छुपा कर लेके जा रहे हो, इस तरह की सोच को बदलने के लिए यह शिविर आयोजित किया था, पिछले 30 दिनों से पासा की टीम जरूरत मंदों को राशन, भोजन वितरित कर रही है, सेवा के क्षेत्र में यह शिविर बहुत जरूरी था, भारतीय जन औषधि परियोजना दुकान में यह सेनेटरी पैड 4 रुपये में मिल जाता है जो एक गुटखा से भी सस्ता है, जबकि बाजार में यही 25-30 रुपए में मिलता है। इसी बारे में महिलाओं को बताया गया ।
ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीनशन करवाने के लिए भी जागरूक किया गया जिसमे पटवारी नवीन राय, समेत आशा कार्यकर्ता हरि बाई का सहयोग रहा ।
इस दौरान सह संस्थापक हरीश गोस्वामी, आदित्य दुबे, बापी विश्वास, शुभम रघुवंशी, अंशुल कहार, कुलदीप माँझी, शिवायु सिंह, लकी खान, आमिर खान, यश अग्रवाल आदि पासा के सदस्य मौजूद रहे ।