
मंडी परिसर में आयोजित हुआ भव्य विवाह समारोह 51 जोड़ो ने थामा एक दूसरे का हाथ
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामाजिक न्याय विभाग मध्यप्रदेश के अंतर्गत निर्धन जरूरतमंद निराश्रित कन्या/विधवा/परित्यक्ता का सामूहिक विवाह कार्यक्रम नगर पालिका परिषद पिपरिया द्वारा न्यू गल्ला मंडी परिसर में आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम के अंतर्गत वैवाहिक जीवन में बंधी कन्याओं को 49000 रु. का चेक दिया गया ।
पूर्व जिला सतर्कता निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा कराए गए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 51 जोड़े शादी के वैवाहिक बंधन में बंधे गए ।
कार्यक्रम के दौरान सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री ने प्रदेश की कन्याओं को सुखी जीवन शैली हेतु आरंभ किया है इस योजना के अंतर्गत कन्या को 49000 रुपए की राशि सभी जोड़ों को मिल रही है ।
विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने 51 जोड़ों की इस बारात में बाराती बनकर सभी का मन मोह लिया, उद्धबोधन के दौरान उन्होंने कहा की हमारी नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल के प्रयासों से 51 जोड़ा शादी हो रही है, अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल ने कहा की सभी जोड़े का दांपत्य जीवन सुख में रहे और मां भगवती की कृपा उनके जीवन में बनी रहे ।
इस आयोजन में नर्मदापुरम नरसिंहपुर सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नगर पालिक अध्यक्ष श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, वरिष्ठ भाजपा नेता नवनीत नागपाल, अरविंद राय पूर्व जिला सतर्कता निगरानी समिति सदस्य, मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष परतें, जनपद अध्यक्षा संध्या सिंगारे, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रशांत रघुवंशी, शिवकुमार स्थापक, पार्षद राजा सोनी, श्रीमती कौशल्या ठाकुर, सरस्वती कोरी, मुकेश खटीक, मंजू लता चौरसिया, रत्ना केवट, रेहाना खान, सीएमओ रवि प्रकाश नायक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपाल दास दुदानी, मनोज पाल, पुरुषोत्तम रघुवंशी, प्रयागराज रघुवंशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष खूबचंद रघुवंशी, बृजकिशोर पठारिया, अमन कटकवार, पूर्व जनपद अध्यक्षा श्रीमती अर्चना अनिल साहू अन्य सभी पार्षद उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन मृत्युंजय पाराशर ने आभार व्यक्त किया ।
सीएमओ रवि प्रकाश नायक ने कहा इस कार्यक्रम में नगर पालिका के रूपेश मौर्य, सौरभ चौहान, प्रदीप पटेल, माखन, विकास चौबे, अरुण मामा, यासीन खान, सौरभ श्रीवास्तव, सौरभ पटेल एवं उनकी पूरी टीम का विशेष योगदान रहा ।