
विहिप ने जन्माष्टमी पर किया कार सेवको का सम्मान
पिपरिया। विश्व हिंदू परिषद नगर एवं ग्रामीण प्रखंड के तत्वावधान में जन्माष्टमी पर्व एवं विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुभाष चौक पर मनाया। विहिप के जिला, नगर व ग्रामीण प्रखंड के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सन् 1990 एवं सन् 1992 में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन धरा धाम अयोध्या में कार सेवा करने वाले कार्यसेवकों सर्वश्री द्वारका प्रसाद खंडेलवाल, शिवदयाल चौधरी, रमेश चंद्र राय, ज्ञान सिंह ठाकुर, संतोष अग्रवाल, केशव तिवारी, सुरेश विश्वकर्मा, ओम प्रकाश चौहान, बृजगोपाल मल्ल, महेश विश्वकर्मा, रमेश श्रीवास, महेंद्र मेहरा, गरीबदास बाथरे आदि कार सेवकों का विहिप जिलाध्यक्ष रामविलास पटेल, अजय राज, मदनसिंह पुर्विया, अशोक रघुवंशी, देवेंद्र मौर्य, रामजी पुरबिया, राकेश पहलवान, राकेश केवट, पुष्पम राय, गोविंद विश्वकर्मा, गोपाल नामदेव, महेश मालवीय, रोहित राज, सौरभ कुमार, मनीष कोरी सहित उपस्थित अन्य साथियों सहित पुष्पेंद्र भार्गव ने तिलक- अक्षत लगा, माला पहनाकर भगवा गमछा भेंट कर किया। कार्यक्रम से पूर्व भगवान श्रीकृष्ण,भगवान श्रीराम का विधिविधान से पूजन अर्चन किया गया वही परम्परा अनुसार व्हिप का स्थापना दिवस मनाया। प्रसादी वितरण से कार्यक्रम का समापन किया गया।