बेसहारा ओर जरूरतमंद लोगों का सहारा बन रही है अमृत सेवा समिति
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- नगर की समाजसेवी संस्था अमृत सेवा समिति द्वारा प्रतिदिन सिविल अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को दो समय चाय, अंकुरित अनाज एवं शाम को पोष्टिक खिचड़ी वितरित की जा रही है । उसके साथ ही नगर में जरूरतमंद परिवारों को अमृत खाद्य वस्तु सेवा के तहत अनाज सहित आवश्यक वस्तुएँ वितरित कर रही है, जिसे ऐसे परिवारों को दिया जा रहा है जिनके आय के सभी स्त्रोत बन्द है, इसके अलावा बुजुर्ग दम्पति, दिव्यांगो के साथ ही जिनके परिवार में बीमार सदस्य हैं ऐसे सभी परिवारों को राहत देने के प्रयास निरन्तर किए जा रहे है ।
अमृत सेवक सुखदेव सिंह कालोटी, पंडित जीवन राम कटारे, उदय राजपूत, मनोज नागोत्रा, सुजीत पटवा, वीरेंद्र बहादुर सिंह, नितिन परसाई, चिंकू साहू, सचिन शर्मा, नीरज साहू, सुनील प्रजापति, आजतक प्रजापति सहित सभी अमृत सेवक लगातर जरूरतमन्दों की सेवा में समाज के सहयोग से सेवा कार्य कर रहे है ।