बनखेड़ी पिपरिया के मध्य मिला अज्ञात युवक का क्षत विक्षिप्त शव पुलिस जुटी जांच में
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ मंगलवारा पुलिस थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक गौरीशंकर मांझी से मिली जानकारी के अनुसार पिपरिया से बनखेड़ी के मध्य खंबा नंबर 819/14 व खंबा नंबर 819/16 के बीच रेलवेट्रेक पर एक युवक की क्षत विक्षिप्त मृत शरीर मिलने की सूचना पाईंट मेन रामसिंग पिता विशाल सिंह रघुवंशी द्वारा प्राप्त होने पर तुरंत मौका स्थल पहुंच मामले की जांच की कई और मृतक का तुरंत पंचनामा बनाकर शासकीय अस्पताल पिपरिया पोस्टमार्टम हेतु पहुंचाया गया फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, मामले में अभी शून्य पर मर्ग कायम कर लिया गया है ।