बजट में मिली करोड़ों रुपए की सड़कों की सौगात आमला विधायक डॉ योगेश पांडग्रे लंबे समय से थे प्रयासरत
विधानसभा में प्रस्तुत किए गए बजट में आमला सारणी विधनसभा सहित जिले के लिए करोड़ों रुपए की सड़कों के लिए बजट आवंटित किया गया गौरतलब है कि इन सड़कों की मांग लंबे समय से की जा रही थी जिनमे
हरदौली से काठी मार्ग 3.10 करोड़ ,मोरखा से कोहपानी होते हुए बम्हनी मार्ग 2.10 करोड़,
बैतूल बाईपास मार्ग 17 करोड़
परासिया मार्ग से लादी होते हुए रतेड़ा तक सड़क मार्ग 4 करोड़ , लाल दाना (गुबरैल)से दुनाई मार्ग 3.2 करोड़ रुपए की सड़के सम्मिलित है आमला सारणी विधायक योगेश पंडाग्रे द्वारा लंबे समय से इस संदर्भ में कोशिशें की जा रही थी निर्माण हो जाने पर यह सड़के यातायात एव व्यपार की दृष्टि से बहुत उपयोगी सिद्ध होगी।
*विधायक ने माना मुख्यमंत्री का आभार*
क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के लिए आवंटित बजट के लिए आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पण्डाग्रे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय आमला सारणी विधानसभा के साथ पक्षपात पूर्वक रवैया अपनाया गया एव सभी विकास कार्यो पर अघोषित रोक लगी हुई थी लेकिन मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान के द्वारा क्षेत्र के सतत विकास के लिए सहयोग प्रदान किया जा रहा है जिसके परिणाम जल्द दिखने लगेंगे जिसके लिए मैं,और मेरे क्षेत्र की जनता माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हूं ।