बिहार जा रही गर्भवती महिला की पिपरिया स्टेशन स्टाफ एवं जननी सुरक्षा वाहन चालकों ने कराई सुरक्षित डिलेवरी
( पंकज पाल की रिपोर्ट )
पिपरिया_ मंगलवार तड़के रेल्वे स्टेशन पिपरिया में अचानक गहमागहमी का माहौल बन गया जब दर्द से कहारती एक महिला को ट्रेन से उतारा जा रहा था घटना की जानकारी लगते ही तुरंत रेल्वे पुलिस बल एवं स्वास्थ कर्मचारी मौका स्थल पहुंचे ओर तुरंत जननी सुरक्षा वाहन को सूचना दी गई समय अधिक होने पर उक्त महिला को स्थानीय स्टाफ डॉक्टर आर. आर. कुर्रे एवं जननी सुरक्षा वाहन के चालको नर्मदाप्रसाद अहिरवार एवं जीवन साहू ने सुरक्षित डिलेवरी कराई जिसमे लाडली बिटिया ने जन्म लिया डिलेवरी के तुरंत बाद उक्त महिला एवं बच्ची को शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुंचाया गया डाक्टर के अनुसार दोनो जच्चा बच्चा सुरक्षित ओर स्वस्थ है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है ।