पुलवामा हमले के शहीदों को किया याद, दी भावभीनी श्रद्धांजलि
अमला के जनपद चौक पर पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों की शहादत को नमन करते हुए विभिन्न संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई दो वर्ष पूर्व जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए वीर जवानों के प्रति सम्मान की भावना से शहर के विभिन्न संगठनों एवं लोगों के द्वारा वीर जवानों को याद किया गया इस दौरान प्रकाश ड़ाफने नरेंद्रप्रसाद सोनी नरेन्द्र गढेकर अरविंद मथनकर अशोक नागले राजेश पंडोले रामप्रसाद पवार भोला वर्मा शिवपाल उबनारे राजू मदान ठाकुरदास पवार रोहित दुबे गोपेन्द्र सिंह झाम सिंह ठाकुर भगवंत सर्राटकर राजीव मदान ज्ञानप्रकाश बनाईत दीपांशु ड़ाफने नवीन सोनी निखिल राठौर यश गुगनानी आदि उपस्थित रहे ।