आदिवासियों के साथ वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट पर कार्यवाही नही होने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन*
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल जिला नर्मदा पुरम
*पिपरिया* _ विगत दिनों वन विभाग के वनरक्षक, रेंजर एवं अन्य सहकर्मीयों द्वारा मारपीट कर गिरफ्तार कर उच्चाधिकारियो के समक्ष पेश करने को लेकर आदिवासी विकास परिषद के द्वारा तहसील कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार राजेश बोरासी को ज्ञापन सोपा, उक्त दोषी कर्मचारीयों के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही करने की मांग की ।
ज्ञापन में बताया गया की ग्राम नया पर्रासपानी में जो आदिवासियों पर वन विभाग के वनरक्षक सुजीत बांकर एवं राजुल कटारे रेंजर व अन्य वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से पीड़ित आदिवासी परिवारों के साथ मारपीट की गई है जिसके संबंध में स्टेशन रोड थाना पिपरिया में दिनांक 27/11/2022 को प्रथम सूचना प्रतिवेदन (एफआईआर) कराई गई जिसमें आज दिनांक तक दोषियों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे आदिवासी समाज अपने आपको ठगा महसूस कर रही है, वन विभाग के जिन कर्मचारीयों व अधिकारियों के द्वारा किसके आदेश ओर अधिकार से मारपीट की गई, आरोपी दोषियों पर एससी/एसटी एक्ट तहत कानूनी कार्यवाही होना चाहिए, वन विभाग द्वारा पूर्व भूमि खाली करने हेतु किसी प्रकार का नोटिस जारी किया गया, वन विभाग द्वारा भूमि खाली कराने हेतु वनरक्षक सुजीत बाकर एवं राजुल कटारे रेंजर व अन्य वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा सीधे आकर आदिवासियों पर हमला कर दिया ।