प्रकृति संरक्षण के लिए गणतंत्र दिवस पर दौड़े युवा। नगर की पहली मैराथन *रन फ़ॉर नेचर* में शामिल हुए सैकड़ो प्रतिभागी। पासा पिपरिया ऑल स्टूडेंटस एसोसिएशन का सफल आयोजन,डैम पर पहली बार फहराया तिरंगा
पिपरिया ऑल स्टूडेंटस एसोसिएशन ने सकारात्मक कार्यो की श्रृंखला में गणतंत्र दिवस पर रन फॉर नेचर प्रकृति संरक्षण के लिए 10 किमी मिनी मैराथन का आयोजन किया। प्रतिभागियों ने बुलंद हौसले के साथ तेज ठंड,कोहरे और गिरती ओस में इस लक्ष्य को पूरा किया।
कोरोना के खौफ से इस साल गणतंत्र दिवस पर सामूहिक आयोजन स्थगित रहा लेकिन पिपरिया स्टूडेंटस एसोसिएशन पासा ने पहली बार शहर में पंजीकृत मिनी मैराथन का आयोजन प्रकृति को बचाने के लक्ष्य को लेकर किया जो सफल रहा। सैकड़ों छात्र छात्राएं,युवा,सेना की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों ने पासा के बैनर तले 10 किमी की मिनी मैराथन में उत्साह पूर्वक भाग लिया। यह जिले की पहले मिनी मैराथन रही। देश भक्ति के भाव से ओत प्रोत युवाओं ने पासा मैराथन पूरी कर पूरे अनुशासन के साथ मानव श्रृंखला तैयार कर डोकरी खेड़ा डैम पर ध्वजारोहण कर देश के नाम अनाम शहीदों को सैल्यूट कर पुष्पांजलि अर्पित की।
बतौर मुख्य अतिथि सोशल वर्कर एनआरआई, पैड वूमेन माया विश्वकर्मा ने इस अवसर पर पासा टीम को प्रकृति संरक्षण के लिए गए सार्थक प्रयास के लिए धन्यवाद देते हुए कहा गणतंत्र दिवस पर युवाओं मे देश और प्रकृति के प्रति लगाव एक नई उम्मीद जगाता है। आप इसी तरह आगे बढ़ते रहे।
नगर व्यापारी संघ अध्यक्ष एवं प्रकृति से जुड़े श्रीगोपाल गांगूड़ा ने कहा वे आगामी दिनों में यहां नेचर कैम्प पासा के लिए आयोजित करेंगे जंगल में साक्षात भगवान के दर्शन होते है इसके संरक्षण क जज्बा युवाओं में पैदा हो यह जरुरी है।
विशेष रूप से एसडीओपी शिवेंदु जोशी मैराथन मे पूरे समय मौजूद रहे, युवाओ को प्रोत्साहित किया।
पासा के संयोजक हर्षित शर्मा ने कहा यह छोटा सा प्रयास था जो युवाओं के उत्साह से सफल रहा अगले साल मां नर्मदा संरक्षण के लिए 20किमी की मैराथन का आयोजन करेंगे। इस अवसर पर इंडो भूटान चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीत कर लौटे नगर रक्षा समिति के अजय सराठे और मानवेन्द्र सिंह एवं युवा क्रिकेटर वैदेही राजपूत का मंच से मोमेटो देकर सम्मान किया गया। उल्लेखनीय सार्थक आयोजन की रुपरेखा बनाने में हरीश गोस्वामी,कुमुद मांधन्य,हेमंत राज,अम्बर चौहान, श्रवण ठाकुर,रिपुजीत कौर, हनी छाबड़ा,आजतक प्रजापति, नवीन राय सहित अनेक वालंटियर्स का अहम योगदान रहा। खेल से जुड़े अरविंद शर्मा, प्रीतम पुर्विया, गिरिराज भटट,शान फिटनेश क्लब संचालक चंद्रशेखर ,सूरज रघुवंशी,आदि अनेक लोग मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन संस्कृति जायसवाल ने किया। आपको बतादे पासा पिपरिया ऑल स्टूडेंटस एसोसिएशन ने पहले डोकरीखेड़ा डैम, सांडिया एवं अनहोनी में पहले स्वच्छता अभियान चला कर मिनी मैराथन की नीव रखी थी जो गणतंत्र दिवस पर सार्थक हुई। बुनियादी कार्यो को बड़ी संजीदगी से युवा टीम अंजाम तक पहुंचाती है बड़ी बात प्रचार प्रसार से दूर कर्म को प्रधानता देती है यह समाज और क्षेत्र के लिए एक बेहतर उम्मीद बिगड़े माहौल में जताती है।
तहसील चौराहे पर SDM नितिन टाले, sdop शिवेंदु जोशी ,तहसीलदार समेत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हरि झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की गई जिसमें 300 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। मैराथन का समापन डोकरिखेड़ा डेम पर मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया।
जिसके बाद सभी प्रतिभागियों को मैडल , पौधे एवं, प्रोत्साहन राशि पुरुष्कार के रूप में वितरण किया गया।
इस पूरे आयोजन में पासा के वालंटियर रास्ते भर जगह जगह प्रतिभागियों के लिए गुलोकोस और पानी लेकर खड़े दिखे।।
साथ मे एक जिप्सी में पर युवाओं की इमरजेंसी टीम थी जो एक सूचना पर पानी से लेकर फर्स्ट एड किट लेकर घायल प्रतिभागियों का उपचार करती दिखी। पूरी मैराथन दौड़ में पासा के वालंटियर समेत नगर रक्षा के युवा एवं पुलिस साथ साथ रही।
ये रहे विजेता
10 km
1. गोल्ड मैडल -लोकेश कुशवाहा
2. सिल्वर मेडल – मुरारी रघुवंशी
3. ब्रॉन्ज मैडल -ललित प्रजापती
5 km
1.गोल्ड मैडल- वीरेंद्र पमालवीय
2 सिल्वर मैडल -सोमनाथ कहार
3. ब्रॉन्ज मैडल- सोएब खान
प्रतिभागियों को अतिथियों ने मंच से प्रमाण पत्र,प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।