भाजपा प्रत्याशी डॉ. योगेश पंडागरे पहुंचे मतदाताओं की बीच कहा आसान किए सड़क मार्ग, अनुभवो के आधार पर आगे भी विकास कार्य करवानें की बात कहते नजर आए
( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ बैतूल )
आमला _ भाजपा प्रत्याशी डॉ. योगेश पंडागरे मतदाताओं को अपने कार्यकाल मे कराए गए विकास कार्य बताकर वोट अपील करते नजर आ रहे है। डॉ. पंडागरे मंगलवार को भी आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्रो मे पहुचे, इस दौरान उन्होनें अपने अधूरे रहे कार्यो का भी ब्यौरा लोगो के सामनें रखा और कहा कि इन्हें भी आगामी कार्यकाल मे वे पूरा करवाएंगे साथ ही नए विकास कार्यो को भी अपने अनुभवों के आधार पर वे प्राथमिक्ता से पूरा कराएंगे । भाजपा प्रत्याशी के विकास कार्यो की लंबी लिस्ट मतदाताओं के सामनें पहुचनें से मतदाता उनकी प्रसंशा भी करते नजर आ रहे है ।
ये बताए प्रमुख कार्य-
आमला विधानसभा क्षेत्र मे वर्ष 2021-22 के बजट मे आमला विधानसभा क्षेत्र मे 15 किलोमीटर की 4 नई सड़के उनके व्दारा स्वीकृत करवाना एवं 12.5 करोड़ की राशि स्वीकृत होना। वित्तिय वर्ष 2022-23 मे 27 किलोमीटर की 6 सड़के स्वीकृत होना तथा प्रधानमंत्री सड़क योजना की 10 सड़के उनके कार्यकाल मे स्वीकृत होनें की बात उनके व्दारा मंगलवार को मतदाताओं के सामनें रखी गई, उन्होनें बताया कि कुटखेड़ी से डोडावानी तक 1.60 किलोमीटर डोडावानी से हर्राभाटा होते हुए जंबाड़ा तक सड़क निर्माण कार्य 4.50 किलोमीटर सड़क ठानी से आमला 5.40 किलोमीटर लागत 213.19 लाख कलमेश्वरा से बोरदेही मार्ग 7.50 किलोमीटर लागत 380.88 लाख की स्वीकृति जैसे कार्य करवाना डॉ0 पंडागरे व्दारा लोगो को बताया जा रहा है ।
डॉ. पंडागरे द्वारा शमशान घाट निर्माण बाजार निर्माण आदि कार्यो के लिए मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से 1.5 करोड़ रूपए स्वीकृत करवाकर कार्य शुरू करवानें की बात भी जनसंपंर्क के दौरान मतदाताओं से कही जा रही है ।
यहां किया जनसंपंर्क
मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ. योगेश पंडागरे ने अंधारिया, ससाबड़ अंबाड़ा, खेड़लीबाजार, बम्हनी, कुटखेड़ी सहित आस-पास के क्षेत्रो मे जनसंपंर्क किया ।
कैसिंल हुई केंद्रीय मंत्री की आमसभा
अपरिहार्य कारणों से मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की आमला एवं खेड़लीबाजार मे सभा कैसिंल हो गई, बताया जा रहा है कि जल्द ही केंद्रीय नेतृत्व आगामी दिनों मे जनता के बीच जल्द पहुंचेंगे ।
महिलाएं भी जुटी प्रचार मे
इधर भाजपा प्रत्याशी डॉ. पंडागरे के चुनाव प्रचार के लिए महिलाओं ने भी प्रचार मे तेजी ला दी है, महिलाओं द्वारा लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी, गैस सिलेंडर आदि से संबंधित योजनाएं बताकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मे मतदान की अपील की जा रही है ।