गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर निकाली एकता रैली
पिपरिया। सर्व धर्म एकता अभियान के तत्वधान में 25 जनवरी को सर्व धर्म एकता यात्रा निकाली गई। पचमढ़ी रोड से प्रारंभ इस एकता यात्रा में खुली जीप में सर्व धर्म गुरु के साथ वाहनों से हाथों में तिरंगा थामें सर्व धर्म एकता के नारे लगाते हुए यह रैली मंगलवारा चौक पहुंची। मंगलवार चौक पर देश की एकता अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने और परस्पर भाईचारा बरकरार रखने के संबंध में उद्बोधन दिए गए। यह आयोजन सर्व धर्म एकता अभियान के प्रदेश उपाध्यक्ष वाहिद हुसैन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राशिद अली उपाध्यक्ष पिंकी जोशी प्रदेश अध्यक्ष अजीजुल्लाह के निर्देशन में स्थानीय समाजसेवियों गणमान्य नागरिकों के तत्वाधान में निकाली ।