दुकान में काम करने वाला कर्मचारी हो निकला चोर 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवारा थाना पिपरिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रेवा मशीनरी बिल्डिंग वर्कशाप पर हुई चोरी का खुलासा थाना पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही कर दिया जिसमे दुकान पर कार्यरत कर्मचारी ही चोर निकला ।
उक्त मामले में मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 26.02.24 को फरियादी सूरज विश्वकर्मा पिता विष्णुप्रसाद विश्वकर्मा उम्र 42 साल निवासी राधाकृष्णन वार्ड पिपरिया ने शिकायत दर्ज कराई थी की यह अपने निजि कार्य से नागपुर गए हुए थे इसी दौरान मौका का फायदा उठाकर कोई इनकी दुकान से नई बेल्डिंग रॉड की पेटी, टाईल्स कटर मशीन, टाईल एवं वुड़ कटर ब्लैड को चोरी कर गायब कर दिया है, शिकायत के बाद चोरी का प्रकरण दर्ज कर थाना टीम को तुरंत दुकान पहुंचकर मामले में गंभीरता दिखाते हुए पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान इनकी दुकान पर लगभग 01 साल से कार्यरत वल्लू उर्फ बलराम विश्वकर्मा पिता कैलाश विश्वकर्मा उम्र 19 साल निवासी मंडी टोला हथवास पर शक होने पर जब प्रकरण के संदेही आरोपी बल्लू उर्फ बलराम विश्वकर्मा पिता कैलाश विश्वकर्मा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो इसने जुर्म स्वीकार कर लिया एवं घटना में चोरी किया गया माल आरोपी ने किराये के मकान की छत पर सफेद कलर की बोरी में भरकर रखा था जिसे जब्त कर दुकानदार के सुपुर्द किया गया ।
उक्त सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना टीम के आरक्षक अजमेर सिंह परिहार, नीतेश दंवड़े एवं रामेश्वर उईके की अहम भूमिका रही ।
उक्त कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय. प्रधान आरक्षक विजय लोधी, आरक्षक आशीष मेश्राम की भी सराहनीय भूमिका रही है ।