
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास खण्ड आमला ने मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती
आमला। युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय बस स्टैंड आमला में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास खण्ड आमला द्वारा स्वामी विवेकानंद की जन्मजयंती मनाई गई।
खण्ड अभियान प्रमुख रामप्रसाद पंवार ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन आदर्शों के बारे में बताते हुए कहा कि स्वामीजी द्वारा भारतीय संस्कृति का संपूर्ण विश्व में प्रचार प्रसार किया गया,और वर्तमान समय में विश्व शांति और सौहार्द्र के लिए स्वामी जी के विचार अपनाना आवश्यक है , स्वामी जी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं हम सभी स्वामीजी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लें।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभियान प्रमुख रामप्रसाद पंवार,अजय बरूआ, नरेंद्र गढ़ेकर, दुष्यंत ढोमने, हरी यादव,भोला वर्मा, नरेंद्र प्रसाद सोनी, अशोक नेवरे, झामसिंग ठाकुर, लक्ष्मण चौकीकर, नितिन खातरकर,प्रशांत प्रजापति, संजय प्रजापति, बंटी मिश्रा, अजय लोनारे,सहित अन्य उपस्थित थे ।