ग्राम पंचायत धनाश्री के शाकंभरी वेयर हाउस के प्रतिनिधि डाल रहे कार्य में बाधा,अधिकारियों ने पहुंच बनाया पंचनामा
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। सेवा सहकारी समिति धनाश्री के मूंग उपाजन केंद्र शाकंभरी वेयर हाउस में चल रही मूंग खरीदी में वेयरहाउस प्रतिनिधि द्वारा कार्य में बाधा डाली जा रही है सर्वेयर सौरभ रघुवंशी द्वारा जांच के दौरान मूंग पास की जा रही है उसमें वेयरहाउस प्रतिनिधि एवं उनके सहायक संचालक के द्वारा बाधा डालने एवं ढेर कैंसिल किए जाने की शिकायत पिपरिया एसडीएम संतोष तिवारी से की गई जिस पर संज्ञान लेकर एसडीएम ने नोडल अधिकारी भरत सिंह निमोदा एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी निराली आर को तुरंत मौके पर भेजकर समस्या का समाधान करवाने का प्रयास किया निरीक्षण के दौरान पंचनामा बनाकर किसानों के आवेदन पर वेयरहाउस बदलवाने एसडीएम को प्रतिवेदन दिया गया है ।