
प्रधानमंत्री आवास में फर्जीवाड़ा, नामांतरण के पहले ही अपात्र को दिया योजना का लाभ लाभार्थी के पास पहले से है पक्का मकान, दोषियों पर कार्यवाही की मांग
आठनेर। नगर परिषद आठनेर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपात्रों को लाभ देने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। यहां दर्जनों मकान ऐसे स्वीकृत हुए है जिनके पहले से ही पक्के मकान थे और उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री आवास का लाभ देकर उपकृत किया गया है। कुछ जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से नगर परिषद आठनेर में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्रों को देने का खेल किया जा रहा है और वास्तविक जरूरतमंद गरीबों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे ही एक मामले में नगर परिषद के एक जागरूक नागरिक ने नगर परिषद सीएमओ को शिकायत की है। नगर के प्रकाश आवठे ने नगर परिषद को दी शिकायत में बताया कि वार्ड नंबर १३ में निवासरत भीमराव आवठे को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया है। इनका आवास पहले स्वीकृत किया गया और दो किस्तें भी डाली गई। इसके बाद उनके मकान के कागजात नगर परिषद ने लिए और नामांतरण करवाया है।
पीएम आवास प्रभारी की लापरवाही
उक्त मामले में पीएम आवास प्रभारी द्वारा भी मामले में आवेदक के मामले की जांच किए बगैर किश्त जारी कर दी जबकि आवेदक प्रकाश आवठे ने भीमराव आवठे के पीएम आवास पर आपत्ति जताई थी बावजूद इसके किश्त जारी कर दी है।
आवास हितग्राही का पहले से मकान
भीमराव आवठे का पहले से ही बैतूल रोड पर वार्ड नंबर ६ में पक्का मकान है। भीमराव ने अपने शपथ पत्र में शहर में कहीं भी पक्का मकान नहीं होने की जानकारी दी थी और झूठा शपथपत्र बनाकर शासन को गुमराह किया। हितग्राही भीमराव ने योजना का लाभ लेने के २ साल पहले ही पक्का मकान बना लिया था और झूठा शपथपत्र देकर प्रधानमंत्री आवास का भी लाभ ले लिया है। प्रकाश आवठे ने बताया कि भीमराव आवठे के प्रधानमंत्री आवास का प्रकरण नगर परिषद ने मई २०१९ में स्वीकृत किया था और लाभार्थी ने २९ सितंबर २०२० में नामांतरण और बटवारा के कागज प्रस्तुत किये। इस मामले मे नगरपरिषद के आवास योजना प्रभारी की मिलीभगत सामने आ रही है। नागरिक प्रकाश आवठे ने नगर परिषद सीएमओ, तहसीलदार और एसडीएम को आवेदन देकर मामले की जांच कर दोषी पर कारवाई करने और स्वीकृत आवास की राशि वसूलने की मांग की है। इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री और सीएम कार्यालय को भी करने की जानकारी प्रकाश आवठे ने दी है। मामले संबंधित आवास प्रभारी से संपर्क करने मोबाईल पर काल किया लेकिन उनके द्वारा फ़ोन रिसीव नहीं किया गया।
शिकायत मिली है–
उक्त मामले में संबंधित आवेदक प्रकाश आवठे द्वारा नगर परिषद में शिकायत दी है उक्त आवेदन की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
सुधाकर कुबडे सीएमओ नगर परिषद आठनेर।
मुझे जानकारी नहीं है..
मुझे मामले की जानकारी नहीं है संबंधित शाखा के कर्मचारी से जानकारी लेता हूं।
रमन बागडे सहायक राजस्व निरीक्षक नगर परिषद आठनेर।