ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह बरकराररा, प्रशासन को मिल रहा भरपूर सहयोग – लक्ष्य से अधिक को लगे टीके
- शोभापुर – वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत शोभापुर शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में 100 लोगों को कोविसील्ड वैक्सीन के डोज लगाए गए ।
इस दौरान वैक्सीनेशन करवाने आये लोगो को भाजपा द्वारा आज के केंद्र प्रभारी बनाये गए सचिन पुरविया, कमलेश आचार्य, गोविंद मेहरा, हर्षित दुबे इत्यादि द्वारा बिस्कुट और पानी की बॉटल वितरित की गयी ।
वैक्सीनेशन में डॉक्टर सुनील निगम, सरोज गढ़वाल, आंगनबाड़ी सुपर वाइजर सीमा उइके , बीएलओ संतोष सराठे, सचिव नगेन्द्र सराठे, सहायक सचिव अवधेश नामदेव, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा विश्वकर्मा , सविता पुरविया अन्य ने सहयोग किया ।