
खेत की मिट्टी बेचे जाने को लेकर हुआ विवाद मंगलवारा थाने में आरोपियो के खिलाफ धारा 294,323,506,34 व एस टी एस सी के तहत मामला दर्ज
पिपरिया। मंगलवारा थाने से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी रघुवीर अहिरवार पिता नन्हेबीर अहिरवार उम्र 48 वर्ष निवासी खापरखेड़ा ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अनिल पटेल, महेश पटेल, एवं अमित धाकड़ सभी निवासी खापरखेड़ा ने आकर मुझसे मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी है फरियादी ने अपने खेत की मिट्टी पिपरिया निवासी राजीव बख्शी को बेच दी है जो मिट्टी लेने राजीव बक्शी गए हुए थे आरोपियों ने कहा तुमने हमको मिट्टी क्यों नहीं बेची इसी बात को लेकर फरियादी से मारपीट की गई जिस पर धारा 294,323, 506, 34 आईपीसी एवं एससी एसटी एक्ट की धाराओं का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया हैl