
ग्राम झिरिया झोरा के रहवासियों ने लगाई एसडीएम से गुहार, अवैध शराब के विरुद्ध हो कार्रवाई, आबकारी विभाग सो रहा चैन की नींद
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ बनखेड़ी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पडरई ठाकुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम झिरिया झोरा के ग्रामवासी अपनी समस्या को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे, यहां पर अनुविभागीय अधिकारी से ग्राम में बन रही अवैध कच्ची शराब निर्माण एवं बिक्री पर रोक लगाने का आवेदन दिया गया ।
ज्ञापन के अनुसार बताया गया की ग्राम झिरिया झोरा में अवैध कच्ची शराब बनाने का कार्य जोरों पर है इसे पीकर गांव में कुछ असामाजिक तत्व गाली गलौच एवं लड़ाई झगडे करते है ग्राम की महिलाओ का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है गांव में अशांति का माहौल पसरा हुआ है जिससे कोई सुरक्षित नहीं रह पा रहा है अतः संबंधित अधिकारी को इस गंभीर विषय से अवगत करा शीघ्र कार्रवाई के आदेश जारी करें जिससे राहत मिल सके ।
वही देखा जाए तो आबकारी विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा नाही कार्यवाही कर रहा है, इसके पहले भी बनखेड़ी और पिपरिया पुलिस द्वारा काफी मात्रा में अवैध शराब पर अंकुश लगाने कार्यवाही की थी और कर रही है, जो काम आबकारी विभाग को करना चाहिए वो नही कर रहा है, ये सोचने का विषय है कही मिली भगत से तो नहीं चल रहा काम, क्युकी काफी समय हो गया अभी तक आबकारी विभाग की कोई बड़ी कार्यवाही देखने को नहीं मिली ।