
आमला तहसील में भगवान परशुराम के मंदिर और गुरुकुल, मंगल भवन की भूमि के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा
मध्यप्रदेश संत पुजारी संघ के जिला अध्यक्ष एवम प्रदेश सचिव अमित शर्मा एवं नगर अध्यक्ष पं.लक्ष्मीकांत पौनीकर के नेतृत्व में आमला तहसील में भगवान परशुराम के मंदिर और गुरुकुल, मंगल भवन के लिए भूमि के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा गए ।
मध्यप्रदेश संत पुजारी संघ द्वारा ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से आग्रह किया गए कि उपचुनाव के पहले ही पुजारी संघ एवम ब्राम्हण समाज की मांगे पूरी की जाए।
संत पुजारी संघ द्वारा आमला सहित सभी शहरों में भगवान परशुरामजी का मंदिर एवं ,गुरुकुल औऱ मंगलभवन बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार भूमि उपलब्ध कराऐं साथ ही ब्राम्हण कल्याण बोर्ड का गठन करें। भगवान श्री परशुरामजी की जन्म स्थली जानापांव में परशुराम वैदिक विश्व विद्यालय की स्थापना की जाए। इन मांगो को लेकर मध्यप्रदेश संत पुजारी संघ द्वारा आज तहसीलदार आमला को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गएा। अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर सौंपे गऐ ज्ञापन में मांग की गई है कि गौ माता की सुरक्षा के लिए गौ संरक्षण विभाग भी बनाया जाए। शिक्षण संस्थाओ में संस्कृत भाषा अनिवार्य हो एवं आरक्षण तथा एस.सी.एस.टी. एक्ट पर न्यायालय का फैसला सर्वमान्य हो।
इस अवसर पर सर्वब्राम्हण समाज आमला के अध्यक्ष द्वारकाधीश शर्मा, देवेन्द्र गोस्वामी, राजेन्द्र उपाध्याय, हरिप्रसाद पाण्डे, जितेन्द्र शर्मा, अशोक पाण्डे, सुनिल मिसर, किशोर शर्मा, किशोर पाण्डे, भूपेश पाण्डे, विलास नाईक, पवन मिश्रा, प्रमोद पाण्डे, लड्डू महाराज, संतोष गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
दुर्गा उत्सव पर जल्द गाईड लाईन हो जारी
मध्यप्रदेश संत पुजारी संघ द्वारा जिला कलेक्टर से मांग की गई है कि नवरात्र का पर्व नजदीक है। राज्य सरकार ने तो अपनी गाईड लाईन जारी कर दी है लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक प्रतिमाओं की ऊँचाई को लेकर दिशा निर्देश जारी नही किये है। जिला प्रशासन जल्द अपनी गाईड लाईन जारी करें।
आरोपियों की हो जल्द गिरफ्तारी
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि बीते दिनों हसलपूर में जहर देकर आठ गौ माता की हत्या करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार करे और पुलिस उन्हे कठोर से कठोर सजा दिलवायेे।