सांसद व क्षेत्रीय विधायक ने नगरपालिका पहुँच किया लर्निंग लाइसेंस कैंप का शुभारंभ
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – नगर पालिका परिषद पिपरिया के प्रांगण में सांसद राव उदय प्रताप सिंह व क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने लर्निंग लाइसेंस कैंप का शुभारंभ किया सांसद व विधायक ने शुभारंभ कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कहा कि अब बनखेड़ी, पिपरिया, पचमढ़ी सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों को लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए होशंगाबाद जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी केवल एक बार ही जाना पड़ेगा जिससे समय की बचत होगी और कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों को चालानी कार्यवाही से गुजरना पड़ता पड़ता था मगर अब ऐसा नही होगा । कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद उदय प्रताप सिंह विधानसभा पिपरिया के स्थानीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी के साथ आयोजित लर्निंग लायसेंस शिविर में लर्निंग लायसेंस वितरित भी किये गए ।
उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, वरिष्ठ नेता हरिशंकर जायसवाल, संपत मूँदणा, नवनीत नागपाल, बलराम बैस, गिरधर मल्ल, नगर मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, मंडल अध्यक्ष बनखेड़ी रमेश पटेल, गोपालदास दूदानी, हरदेनिया, जिला दिशा निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, गिरिधर मल्ल, महेश पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना साहू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती ललिता पूर्वीया, मनोज पाल सहित जिला परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया, अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) नितिन टाले, सीएमओ विनोद प्रजापति व क्षेत्रीय गणमान्य जन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।