
प्रदेश के मुखिया के नाम सर्व ब्राह्मण युवा समिति ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
पिपरिया- मप्र के मुखिया शिवराजसिंह चौहान के नाम सर्व ब्राह्मण युवा समिति ने मांगों को लेकर एसडीएम नितिन टाले को पिपरिया तहसील में ज्ञापन सौंपा गया ।
सर्व ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने तहसील कार्यालय में एसडीएम नितिन टाले को ज्ञापन में प्रेषित मांगों का वाचन कर ज्ञापन सौपा ।
भारतीय समाज और संविधान में समानता और सम्मान का अधिकार बहुत स्पष्ट है राष्ट्र निर्माण में ब्राह्मणों का योगदान सदैव अतुलनीय रहा है सदस्यों ने मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह किया है कि उपचुनाव के पूर्व ही निम्न मांगों को मानने का निवेदन करते हुए अपनी मांगे रखी।
1 ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन ।
2 गरीब ब्राह्मण पुजारियों को संबल योजना में जोड़ा जाए।
3 मध्य प्रदेश में सभी जिले में परशुराम मंदिर एवं मंगल भवन बनवाने के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाए
4 परशुराम जन्मस्थली जानापाव मैं परशुराम वैदिक विश्वविद्यालय की स्थापना हो
5 मंदिरों की जमीन की नीलामी पर तत्काल रोक हो
6 गौ माता की सुरक्षा के लिए वह संवर्धन विभाग बनाकर गौमाता को सुरक्षित किया जाए
7 संस्कृत शिक्षा स्कूल स्तर पर अनिवार्य हो
8 आरक्षण और एससी एसटी एक्ट में कोर्ट का फैसला सर्वमान्य हो। ज्ञापन सौपते समय प्रदेश उपाध्यक्ष पं.संजय दुबे, पं.राजा पलिया, पं .भूषण शर्मा, पंडित संजय, लक्ष्मीकांत भार्गव, श्रीमती शकुंतला, श्रीमति शारदा शुक्ला श्रीमति उषा शर्मा उपस्थित रहीं ।