किसानो का हल्ला बोल मुख्य मांगो को लेकर तहसील में सोपा ज्ञापन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ विगत कई दिनों से लंबित अपनी मुख्य दो मांगो को लेकर तहसीलदार बेभव बैरागी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौपा है ।
ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश की सरकार ने किसानों से गेहूं की खरीद 2,700/- रुपए एवं धान की खरीद 3,100/- रुपए में करने हेतु बादा किया गया था परन्तु ना तो धान की खरीद 3,100/- रुपए प्रति क्विंटल में की गई और नाही गेहूं कि खरीद 2,700/- रुपए प्रति क्विंटल में की जा रही है, इसी वजह से किसान बेहद दुखी एवं आहत हैं हमारी मुख्य दो मांगे गेहूं व धान की एम०एस०पी० वचन पत्र के अनुसार दी जाने एवं गांव से खेत तक पहुच मार्ग बनाये जाने की है जिससे हमे राहत प्रदान हो सकेगी ।
साथ ही ज्ञापन में माध्यम से यह भी बताया गया है की शासन प्रशासन ने अगले 24 घंटों में इन मांगों पर ध्यान न दिया तो किसान तत्काल आमरण अनशन, चक्काजाम, रेल रोको अभियान जैसें कदम उठाये जाने पर मजबूर होंगें, जिसका असर आगामी लोकसभा चुनाव में भी देखने मिल सकता है किसानों द्वारा पूर्णरूप इसका बहिष्कार किया जाएगा इसकी पूर्ण जबावदारी शासन प्रशासन की होगी ।