
20 जुलाई दिन रविवार को लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233G2 की अवॉर्ड सेरेमनी श्री हरि सुमन पुरोहित गार्डन में आयोजित
पिपरिया l 20 जुलाई दिन रविवार को लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233G2 की अवॉर्ड सेरेमनी श्री हरि सुमन पुरोहित गार्डन में आयोजित कि जा रही है l साथ ही लायंस ऑफ पिपरिया का संस्थापन भी आयोजित है l इस बात की जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव लायन शरद द्विवेदी ने बताया कि इस अवॉर्ड सेरेमनी में वर्ष 2024-25 के 130 से अधिक लायंस क्लब और 15 से अधिक लियो क्लब के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 24- 25 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पी एम जे एफ लायन मनीष शाह जो इस वर्ष मल्टीपल 3233 चेयर पर्सन द्वारा, इनकी श्रेष्ठ सेवा गतिविधि और प्रशासनिक गतिविधियों की उत्कृष्टता हेतु सम्मानित किया जाएगा साथ ही डिस्ट्रिक्ट केबिनेट के साथियों को अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा अवसर पर वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम जे एफ लायन महेश मालवीय, जी एम टी मल्टीपल कोऑर्डिनेटर और पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डिस्ट्रिक्ट 3233E1 लायन अशोक ठाकुर सहित पी एम सी एल लायन डॉक्टर परमानंद राजानी सहित डिस्ट्रिक्ट के सम्माननीय पी डी जी उपस्थित रहेंगे 14 राजस्व जिलों के लायन साथियों का समागम पिपरिया में होगा l यह कार्यक्रम प्रथम चरण में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा l
संस्थापन कार्यक्रम चेयरपर्सन लायन अरविंद राय ने बताया कि शाम को 8 बजे से लायंस ऑफ पिपरिया का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा जिसमें वर्ष 24-25 अध्यक्ष पिपरिया सिटी अध्यक्ष लायन डॉक्टर कमल पालीवाल और नर्मदा अध्यक्ष लायन सीमा तोषनीवाल अपना कार्यभार अध्यक्ष लायन मनोज नागोत्रा और लायन लोचन सागर प्रजापति की टीम को सौंपेगे इस शपथ ग्रहण समारोह के संस्थापन अधिकारी लायन महेश मालवीय प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम होंगे और मुख्य अतिथि एम सी एल लायन मनीष शाह रहेंगे इस कार्यक्रम की तैयारी लायंस ऑफ पिपरिया द्वारा जोर शोर से की जा रही है l यह प्रथम अवसर है जब इतना बड़ा अवॉर्ड सेरेमनी पिपरिया में आयोजित किया जा रहा है l पेरी फेरी कॉर्डिनेटर लायन अरुण सोनी सर्राफ ने इसे पेराफेरी की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है l