
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सौपा ज्ञापन
पचमढ़ी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ जिलाधीश के नाम संकुल प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचमढ़ी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मेंअवगत कराया गया कि पचमढ़ी में मेथडिक्श इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा टीसी लेने पर ₹500 के अतिरिक्त शुल्क की मांग की जा रही है। जिसकी कोई रसीद भी नहीं दी जा रही। परिषद ने इस प्रकार की अवैध शुल्क वसूली पर रोक लगाने की मांग की है। अगर कोई अतिरिक्त फीस ली जा रही है तो उसकी स्लीप अभिभावकों को दी जाए की यह किस चीज की शुल्क लग रही है। इस विषय पर तत्काल कार्यवाही की मांग विद्यार्थी परिषद ने की है। संकुल प्राचार्य ने जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।