
आरोपी ने महिला को किया चाकू मार लहू-लुहान घायल महिला की हुई ईलाज के दौरान मौत
इटारसी- रविवार के दिन आरोपी के द्वारा महिला को चाकू मारकर घायल करने एवं मौकस्थल से भाग खडे होने का मामला इटारसी थाने में प्रकाश में आया था उपरोक्त महिला का अस्पताल में ईलाज जारी था ।
वही जानकारी मिली कि आरोपी द्वारा जिस महिला पर चाकू से वार किया गया था वह रिस्ते में उसकी बड़ी माँ लगती थी ।
इटारसी पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाने में 307 का मामला दर्ज कर उसकी सघन तलाश जारी थी जिसमे पुलिस को उस समय सफलता मिली जब उसने आज इस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मैं पेश किया।
वही आज सुबह घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई ।
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी राम स्नेही चौहान ने जानकारी प्रदान की- आरोपी मनोज उर्फ बबलू को आज न्यायालय में पेश किया गया है लेकिन अस्पताल में इलाज रत घायल महिला की मौत हो गई है अब इस मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 302 का इजाफा करेगी ।
इस पूरे मामले में आरोपी की सघन जांच-पड़ताल के साथ गिरफ्तार करने में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह वैष्णव, देवी सिंह पाटीदार, आरक्षक हरीश पंवार, जयप्रकाश पाठे, रविंद्र के साथ ही स्टॉप और भी पुलिस कर्मियों की उपयोगी भूमिका रही।