कोरोना मरीज मिलते ही संक्रमण रोकने आपात बैठक,मरीज के घर की गली सील,शनिवार रविवार हो सकता टोटल लॉक डाउन

पिपरिया।
कोरोन संक्रमण ने नगर में पैर पसार लिए है। सरदार वार्ड निवासी युवक की शुक्रवार को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिलते ही हडक़ंप मच गया। विधायक ने अधिकारियों की आपात बैठक लेकर कोरोना संक्रमण रोकने आवश्यक रणनीति पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए।
सरकारी अस्पताल में कोरोना जांच मशीन लगते ही कोरोना ने शहर में घुसपैठ कर दी है। पूरे लॉक डाउन में कोरोना संक्रमित संदिग्ध तो चिन्हित हुए लेकिन पॉजिटिव मरीज कोई नही निकला था। लॉक डाउन में छूट मिलते ही लोग संक्रमण के खतरे से बेखबर होकर स्वछंद विचरण करने लगे। कोरोना चैन को तोडऩा ही अब मुख्य लक्ष्य है यह नागरिकों,दुकानदारों के संयुक्त सहयोग से ही संभव होगा प्रशासन आपकों सचेत करेगा उसके निर्देशों को हल्के में अब नही ले तभी संक्रमण को हम रोक सकते है। विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस,राजस्व,नगरपालिका,जनपद अधिकारियों से कहा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से खतरा बढ़ गया है हमें कड़े कदम उठाना पड़ेंगे। एसडीओपी शिवेंदू जोशी ने कहा पूर्व से अब हालत चुनौती पूर्ण है हम वार्डो में पुलिस गश्त के साथ फिजिकल डिस्टेंस का पालन कराने हर संभव प्रयास करेंगे। तहसीलदार राजेश बोरासी ने कहा जागरुकता,सतर्कता और सतत मॉनिटरिंग की आवश्यकता है समन्वय से हम चैन को तोडऩे का प्रयास करेंगे। विधायक ने पुलिस से कहा चौकसी,सर्तकता रखे लेकिन किसी के साथ ज्यादती मारपीट न हो इसका विशेष ध्यान रखे। भाजपा जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष बलराम ठाकुर ने भी विपरीत परिस्थितियों में शहर के लिए जो बेहतर हो उस पर अमल करने की बात कही। जनपद सीईओ शिवानी मिश्रा,सीएमओ विनोद प्रजापति,टीआई मंगलवारा प्रवीण कुमरे,स्टेशन रोड अजय कुमार तिवारी ने नागरिकों को मास्क वितरण की जिम्मेबारी ली। मास्क नही लगाने वाले चार के गु्रप पर शासन के नियमानुसार नगरपालिका को 2 सौ रुपए जुर्माना वसूल करने के निर्देश दिए गए।
बनेंगी तीन पुलिस चैक पोस्ट
भारी वाहनों का अंडर ब्रिज से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस तीन चैकपोस्ट सिलारी,हथवास और पचमढ़ी रोड नाके पर बनाएगी। नगर में सामग्री उतारने वाले ट्रको को ही नगर में प्रवेश की अनुमति रहेगी छिंदबाड़ा,पचमढ़ी आवागमन करने वाले वाहनों के लिए शोभापुर रोड बाईपास रुट दिया जाएगा।
प्रशासन ने कोरोना मरीज की गली पैक की
सरदार वार्ड निवासी जो युवक कोरोना पॉजिटिव निकला उसके घर तहसीलदार राजेश बोरासी,नायब तहसीलदार नवल कटारे,बीएमओ एके अग्रवाल सहित प्रशासन पहुंचा। युवक की गली को कंटेनमेंट पैक किया गया वहां तक आवागमन बंद कर दिया गया।
100 कोरोना टेस्ट में निकला एक पॉजिटिव,
बीएमओ डॉ.एके अग्रवाल के अनुसार कोरोना जांच मशीन लगने से अब 3 घंटे में ही रिपोर्ट मिलने लगी है। अब तक 100 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी इसमें गुरुवार को हुए टेस्ट में सरदार वार्ड का युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसके परिवार के अन्य 12 सदस्य,मरीज से जुड़े 5 अन्य सदस्य एवं 2 अन्य का मेडिकल परीक्षण कर उनकी रिपोर्ट की जांच की जा रही है। कोरोना पॉजिटिव की ट्रवल हिस्ट्री की पड़ताल कर रहे है जैसे जैसे संपर्क के लोग मिलेंगे उनका टेस्ट किया जाएगा।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129