
आत्म निर्भर बनने की दिशा में स्वसहायता समूह की सराहनीय पहल रक्षाबंधन पर्व हेतु स्वसहायता समूह की महिलाए बना रही हैं राखियाँ
होशंगाबाद-मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत होशंगाबाद के अंतर्गत गठित स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा आत्म निर्भर भारत निर्माण की दिशा में बेहतर एवं सराहनीय पहल की जा रही है।
होशंगाबाद जिले के सभी सातो विकासखंडो में गठित ग्रामीण स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनो द्वारा भाईयो की कलाईयो पर बांधे जाने वाली राखियां तैयार कर रही है।
गौरतलब है कि हर वर्ष अधिक संख्या में बाहरी देशो से राखियां आयात होती थी।
कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम के मार्गदर्शन में स्वदेशी अपनाओ भारत को आत्म निर्भर बनाओ नारे को मूर्त रूप देते हुए शासन की मंशा अनुरूप स्वसहायता समूह की यह दीदियां बडे ही लगन एवं स्नेह से राखियां बना रही हैं।
आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक आशीष शर्मा ने बताया कि जिले के सातो विकासखंडो में 23 स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बहुत ही उत्साह से राखियां तैयार कर रही है एवं उनके द्वारा बनाई गई सुंदर सुंदर राखियो की मांग में भी वृद्धि हो रही है। इससे उन्हें अतिरिक्त आय भी प्राप्त हो रही है।