
बाबई एवं उससे संलग्न ग्राम बागरा तवा, सिंहपुर, मैन वारी क्षेत्र में आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही ₹ 1लाख 42 हजार की महुआ लाहन जप्त
दिनांक 16|07 2020 को जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन पर आबकारी संयुक्त दल द्वारा होशंगाबाद जिले के बाबई एवं उससे संलग्न ग्राम बागरा तवा, सिंहपुर, मैन वारी क्षेत्र में छापामार कार्यवाही की गई |आज की कार्यवाही में 26 किलो ग्राम महुआ लाहान एवं 120 लीटर महुआ से बनी हाथ भट्टी शराब एवं शराब बनाने की सामग्री जप्त की गई| महुआ लहान के सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया एवं मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 . 1 (क)के तहत 9 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए| जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य ₹142000 है| आज की कार्यवाही में व्रत प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार ,वासुदेवाचार्य त्रिपाठी ,राजेश साहू, निलेश पवार ,हेमंत चौकसे , रघुवीर सिंह राठौर आबकारी मुख्य आरक्षक कृष्ण कुमार चौरे ,राम दत्त शर्मा ,रघुवीर सिंह निमोदा ,सुंदर सिंह ,आबकारी आरक्षक मनोज रघुवंशी ,मदन रघुवंशी ,राजेश गौर ,कैलाश खंडे, विकास लोखंडे, नर्मदा प्रसाद मेहरा शामिल रहे |क्षेत्र में अवैध मदिरा के विरुद्ध प्राप्त सूचना पर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी